इन दिनों का ट्रेंडिंग टॉपिक (Trending Topic) है, पैसिव इनकम (Passive Income) और 2020 में कोविड-19 बाद इसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि हमेशा से लोग बाग अपनी कमाई बढ़ाने और फाइनैंशल फ्रीडम (financial freedom) के तरीकों की तलाश करते रहते हैं।
इस आर्टिकल में 2022-23 के बेस्ट Passive Income आइडिया को आपको बताने जा रहे हैं, जो आपको 2023-24 में भी मदद करेंगे लेकिन सबसे पहले यदि आप इस विषय पर नये है तो आपका पहला सवाल यह होगा कि Passive Income क्या है ?
Page Contents
पैसिव इनकम क्या होती है? What is Passive Income Definition?
पैसिव इनकम का मतलब रेसीडुएल इनकम (Residual Income) है जो आपको आपके द्वारा पहले से किए गए काम के बदले में मिलती रहती है।
इसके लिए आपको अधिक समय और कार्य करने की आवश्यकता नहीं होती, दूसरे तरीके से कहें तो पैसिव इनकम पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) से कमाते हैं।
नौकरी करने पर जो वेतन मिलता है उसे एक्टिव इनकम(Active Income) कहते हैं।
अब बड़ा सवाल यह है की कोई व्यक्ति पैसिव इनकम से अपना जीवन चला सकता है?
यदि आप विभिन्न प्रकार के पैसिव इनकम के सोर्स पर कार्य करते हैं तो एक स्थिति ऐसी आती है की आपकी पैसिव इनकम आपकी नौकरी से कमाई गई एक्टिव इनकम के बराबर या उससे अधिक हो सकती है। इस तरह से आप एक ऐसा ऑटोमेटिक सिस्टम बना लेते हैं जिससे आपके रेगुलर खर्चो को करने के लिए पैसा आता रहता है और आपके पास समय की भी स्वतंत्रता रहती है, इसी स्थिति को फाइनेंसियल फ्रीडम कहते हैं। इस स्थिति में आप अपनी मुख्य नौकरी को भी छोड़ सकते हैं।
अब आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि ऐसा कोई पार्ट टाइम काम हो सकता है जिसके कारण लगातार कमाई होती रहे,
तो जवाब है…
हां, ऐसा हो सकता है और ऐसा होता भी हैं और काफी लोग इसी प्रकार से पैसिव इनकम करते हैं और फाइनैंशल फ्री भी रहते हैं
बेस्ट पैसिव इनकम आईडियाज
आइए अब आपको 2022-23 के बेस्ट पैसिव इनकम आइडिया को बताते हैं :-
एफिलिएट मार्केटिंग-Affiliate marketing
एफिलिएट मार्केटिंग उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जिनके पास खुद का कोई प्रोडक्ट नहीं होता है और वह दूसरे के अच्छे प्रोडक्ट को सेल करते हैं और अपनी प्रॉफिट को बढ़ाते हैं। यह पैसिव इनकम करने का सबसे आसान तरीका है।
ई-बुक प्रकाशन(E-Book Publication)
किसी स्पेसिफिक प्रॉब्लम को सॉल्व करने का कुछ आईडिया है, तो उस आइडिया को एक बुक के रूप में रखने और पब्लिश करने के लिए किंडल पब्लिकेशन (Kindle Publication) आपकी मदद करता है।
इससे पहले बुक पब्लिकेशन इतना आसान कभी नहीं रहा। यहां सब कुछ फ्री में है। अब आप अपनी बुक लिख सकते हैं उसे एडिटिंग कर सकते हैं उसे अट्रैक्टिव (attractive) बना सकते हैं, आप तुरंत पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
क्रिप्टो करेंसी-Crypto Currency
क्रिप्टो करेंसी के साथ दो तरीके से पैसे बनता है, बिजनेस से और माइनिंग से।
इस सिस्टम में आप अपने मोबाइल से बिजनेस कर सकते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग-Network Marketing
नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टी लेवल मार्केटिंग सबसे पुराने बिजनेस तरीकों में से एक है। इस बिजनेस सिस्टम में लो-लेवल पर काम करके हाई-लेवल तक पहुंचा जाता है, हालांकि बड़े-बड़े बिजनेस के तरह मल्टी लेवल मार्केटिंग के बारे में चर्चा करना अच्छी बात नहीं मानी जाती। नेटवर्क मार्केटिंग पैसिव इनकम का सबसे बड़ा जरिया है
फ्रीलांसिंग-Freelancing
जिन लोगों के पास विभिन्न प्रकार के डिजिटल काम करने की योग्यता होती है वे अपवर्क, फीवर, एलांस जैसी वेबसाइट पर काम करते हैं और तुरंत पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
इसमें मुख्य कार्य है आर्टिकल राइटिंग, एडिटिंग, आर्टिकल, बुक कवर डिजाइनिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट आदि।
ब्लॉगिंग-Blogging
ब्लॉगिंग का मार्केट सैचुरेटेड होने के बाद भी काफी लोग आज भी ब्लॉगिंग से कमा रहे हैं। आज मार्केट में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के टूल्स के कारण ब्लॉगिंग करना काफी आसान हो गया है। पैसिव इनकम करने के लिए ब्लॉगिंग एक अच्छा तरीका है, लेकिन यह सबसे तेज तरीका नहीं है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप सही तरीके से ब्लॉगिंग करते हैं और रेपुटेशन बनाते हैं तो यह लंबे समय तक पैसिव इनकम के लिए सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है।
ई-कॉमर्स (E-commerce)
आज के समय में कोई भी ऑनलाइन डिजिटल उत्पादों की बिक्री करने के लिए ई-कॉमर्स की साइड या दुकान स्थापित कर सकता है।
ड्रॉपशिपिंग-Dropshipping
अपने उत्पादों को बेचने के लिए यह एक बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आपको टॉप सेलिंग प्रोडक्ट की रिसर्च करना और उसके लिए कस्टमर सर्च करना होता है तथा उन्हें बड़ी-बड़ी इकॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे कि अमेजॉन के माध्यम से बेच सकते हैं।
मोबाइल एप्स-Mobile Apps
इस दुनिया में जितने इंसान हैं उन से ज्यादा स्मार्ट फोन है और इन मोबाइल डिवाइस का जो पावर है वह है मोबाइल एप्स ।
यदि आपके पास किसी समस्या के समाधान के लिए कोई यूनिक आईडिया है तो आप एक मोबाइल एप्स बनाकर अपनी पैसिव इनकम बना सकते हैं।
इसके लिए आपको प्रोग्रामर होने या किसी प्रकार के कोडिंग की जानकारी की जरूरत नहीं है।
इस काम के लिए आप किसी भी प्रोग्रामर को आउटसोर्स कर सकते हैं
वीडियो ब्लॉगिंग-Video Blogging
यूट्यूब दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है यदि आप वीडियो बनाने में कंफर्टेबल है तो यह आपके लिए पैसिव इनकम बनाने के लिए एक बेहतरीन अवसर है।
इसमें ऐडसेंस प्रोग्राम और पार्टनर प्रोग्राम के माध्यम से इनकम करते हैं ।
सारांश
यह बेस्ट पैसिव इनकम आईडियाज है जो 2021-22 के अंदर ट्रेंड में थे।
यदि आप 2022-23 के अंदर इनकम कमाना चाहते हैं तो विभिन्न तरीके के पैसिव इनकम आइडिया के बारे में सोचना शुरू कर सकते हैं
कोई भी व्यक्ति जिसे यह लगता है कि उसके पास कुछ अच्छा विचार है, अच्छा आईडिया है, जो लोगों को सिखाना चाहता है या बताना चाहता है तो इस तरह से वह कभी भी धन का निर्माण शुरू कर फाइनेंशली फ्रीडम का रास्ता बना सकता हैं।
There’s definitely a lot to know about this issue. I love all the points you made.
wonderful put up, very informative. I’m wondering why
the other experts of this sector don’t notice this.
You should continue your writing. I am confident, you have a huge readers’ base already!
Hey there, You’ve done an excellent job. I’ll definitely digg it and personally recommend to my
friends. I’m sure they’ll be benefited from this website.